उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर कस्बे में शुक्रवार को होली के हुड़दंग के बीच एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रंग में भंग डालने वाली मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग घायल भी हो गए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जलेसर कस्बे के महावीरगंज मोहल्ले में पूरन लोधी (55) नाम का शख्स अपने घर के बाहर होली खेल रहा था. तभी शराब के नशे में धुत मोहल्ले के ही निवासी बुलबुल शर्मा ने किसी बात को लेकर उन्हें गोली मार दी. लोधी की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई.
इस वारदात को लेकर महावीरगंज में तनाव फैल गया. मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर नाराज लोगों को शांत किया. वहीं, जिले में होली के हुड़दंग के दौरान हुई मारपीट की घटनाओं में गगनपुर में तीन, सत्तारपुर तथा टांडा में दो-दो और बनगांव में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-इनपुट भाषा से