भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा है कि अमित शाह के खिलाफ आरोप साबित नहीं हुए हैं और वह उत्तर प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से निर्णायक प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के लिए अनुभव रखते हैं.
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शाह को उत्तर प्रदेश बीजेपी का प्रभारी बनाया है. शाह को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद भरोसेमंद माना जाता है. शाह का नाम 2002 के गुजरात दंगों और सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामलों से विवादों में आया है.
जोशी ने कहा कि अगर शाह के खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं तो पार्टी उचित कार्रवाई करेगी.