scorecardresearch
 

वाराणसी से मुस्लिम बहनों ने 'भैया मोदी' को भेजी राखी

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और वाराणसी की मुस्लिम बहनों में भी इस बार त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. मंगलवार को वाराणसी की मुस्लिम बहनों ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए न सिर्फ अपने हाथों से राखी बनाकर भेजी बल्कि भैया मोदी के लिए गीत भी गाए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाती वाराणसी की मुस्लि‍म महिलाएं
प्रधानमंत्री के लिए राखी बनाती वाराणसी की मुस्लि‍म महिलाएं

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और वाराणसी की मुस्लिम बहनों में भी इस बार त्योहार को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. मंगलवार को वाराणसी की मुस्लिम बहनों ने अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए न सिर्फ अपने हाथों से राखी बनाकर भेजी बल्कि भैया मोदी के लिए गीत भी गाए.

Advertisement

गौरतलब है नरेंद्र मोदी जबसे वाराणसी के सांसद बने हैं यहां की आम जनता और खासकर मुस्लिम महिलाएं उनसे खासा उम्मीद रखती हैं. प्रधानमंत्री की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना और इसके साथ रक्षाबंधन पर सरकार द्वारा दी जाने वाली 'सुरक्षा योजना' से भी महिलाओं में खुशी है.

मंगलवार को वाराणसी की मुस्ल‍िम बहनों ने ढोलक की थाप पर जहां गीत गाकर 'भैया मोदी' की सलमाती के लिए गीत गाए, वहीं अपने हाथों से तैयार राखी को स्पीड पोस्ट के जरिए दिल्ली भी भेजा.

Advertisement
Advertisement