राम मंदिर निर्माण को लेकर गरमाई सियासत के बीच समाजवादी पार्टी के नेता बुक्कल नवाब इसके समर्थन में उतर आए हैं. बुक्कल ने शुक्रवार को कहा, 'मैं मुस्लिम हूं और मैं भगवान राम का बहुत सम्मान करता हूं. मैं चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बने. इसके लिए मैं 10 लाख रुपये का दान भी दूंगा और सोने का मुकुट भी चढ़ाऊंगा.
I am a Muslim and I respect Lord Ram a lot, want a Ram Temple in Ayodhya-Bukkal Nawab,Samajwadi Party pic.twitter.com/9hLo6o2uPl
— ANI (@ANI_news) January 8, 2016
कौन हैं बुकक्ल नवाब
बुक्कल नवाब यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं. उनका कार्यकाल मई 2016 तक है. वह एक शिया मुस्लिम नेता हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब किसी एसपी नेता ने राम मंदिर का समर्थन किया है. इससे पहले एसपी के राज्यसभा सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम भी राम मंदिर निर्माण का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर हिंदुस्तान में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा.
एसपी बना रही है मुद्दाः बीजेपी
बीजेपी महासिचव राम माधव ने कहा है कि एसपी 2017 के चुनाव से पहले राम मंदिर को मुद्दा बनाकर फायदा उठाना चाहती है. इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि इस साल के आखिर तक राम मंदिर काम काम शुरू हो जाएगा. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि मंदिर कोर्ट के फैसले से ही बनाया जाएगा.