ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़ी हजारों महिलाओं ने लखनऊ में रविवार को मोदी सरकार के तीन तलाक विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान इन महिलाओं ने किसी भी सूरत में तीन तलाक बिल को कानून न बनने देने की कसम खाई.
हजारों की तादाद में जुटी महिलाओं ने लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पहुंचकर तीन तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से जुड़े सदस्यों और खासकर पुरुष ही इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे. मगर सामने सिर्फ महिलाएं थीं. सुबह से ही बसों में सवार होकर महिलाएं लखनऊं पहुंची थीं. इनमें ज्यादातर मुस्लिम युवक बुर्कानशी महिलाओं को लेकर विरोध स्थल पर आए थे और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले यह प्रदर्शन हो रहा था.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने केंद्र सरकार के तीन तलाक के बिल को शरीयत में दखलअंदाजी बताया और इसे जल्द खत्म करने को कहा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की मेंबर आसमा जरा ने महिलाओं के सामने सरकार द्वारा पेश किया जा रहा तीन तलाक बिल खत्म करने की अपील की. साथ ही उन महिलाओं से शरीयत में दखल अंदाजी ना करने की अपील की.
सोशल मीडिया पर बिल का विरोध
मुस्लिम महिलाओं ने अपने इस विरोध के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आईटी सेल ने महिलाओं के बीच ट्रिपल तलाक के खिलाफ माहौल तैयार किया है और उसके बाद शहर शहर इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी की है.
शरीयत में दखल नामंजूर
मुस्लिम महिलाओं ने रविवार को एकजुट होकर कहा कि शरीयत में तीन तलाक बिल दखल अंदाजी है और इसको शरीयत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. सरकार को इस बिल को खत्म करना चाहिए और जिस प्रकार से सरकार शरीयत में घुसने की कोशिश कर रही है उससे कहीं ना कहीं मुस्लिम महिलाओं में रोष भी है और जिसे लेकर सरकार से अपील की है कि शरीयत से छेड़छाड़ ना की जाए.