अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर पर राम मंदिर निर्माण के लिए कार्य तेजी से जारी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि निधि समर्पण अभियान में हर वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मुस्लिमों ने भी ने समर्पण भाव से दान किया.
उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के दौरान 25 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की धन राशि मिली है. इस विशाल अभियान में लगभग 9 लाख कार्यकर्ताओं ने 1 लाख 75 हजार टोलियां बनाकर, घर-घर जाकर संपर्क किया और निधि समर्पण राशि को एकत्र किया. उन्होंने बताया कि निधि समर्पण अभियान में मुस्लिमों ने भी समपर्ण भाव से मंदिर निर्माण के लिए दान दिया.
इन राज्यों से मिला बड़ा सहयोग
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु से 85 करोड़, केरल से 13 करोड़, अरुणाचल प्रदेश से 4.5 करोड़, मणिपुर से 2 करोड़, मेघालय से 85 लाख, नागालैंड से 28 लाख और वहीं मिजोरम से 21 लाख रुपये की राशि भक्तों द्वारा दान दी गई. निधि समर्पण अभियान के दौरान पूरे देश से तकरीबन 10 करोड़ परिवारों से संपर्क साधा गया.
तेजी से जारी है मंदिर निर्माण कार्य
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला के परिसर में नींव की खुदाई और मलवा हटाने का काम 60 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में नींव की भराई का काम शुरू हो सकता है.