मुजफ्फरनगर में बुधवार रात को हिंसा की दो वारदातों मे 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासन ने जिले की सुरक्षा कड़ी कर दी है और आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि मोहम्मदपुरसिंह गांव के लोगों का संघर्ष हुसैनपुर गांव के लोगों के साथ हुआ, जिसमें तीन युवाओं की जान गई.
सूत्रों ने बताया कि हालांकि दोनों गांवों के बीच एक किलोमीटर की दूरी है लेकिन उनके खेत पास में ही स्थित हैं. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि पांच व्यक्ति मोहम्मदपुरसिंह गांव में रहने वाले सदस्यों पर हमले की साजिश रच रहे हैं. एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए इलाके में ही हैं.
दूसरी घटना पास के थाना फुगाना में हुई जहां एक बाइक सवार दम्पति पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर पत्नी को मार दिया, जबकि पति ने भाग कर बचाई. घटना के बाद से अधिकारियों के हाथ पाव फूल गए.