scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर: महिला टीचर से तीन युवकों ने किया रेप, गिरफ्तार

अखिलेश सरकार लाख शीर्षासन कर ले, लेकिन प्रदेश में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यह वही यूपी है जहां राज्‍य की बहू सदन में बैठती है तो बाकी प्रदेश में पेड़ से लेकर रेलवे लाइन तक कहीं लाश बिछी हुई है तो कहीं दुपट्टे बिखरे पड़े हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां एक 23 साल की शिक्षिका से तीन युवकों ने रेप किया और अश्‍लील MMS बनवाया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अखिलेश सरकार लाख शीर्षासन कर ले, लेकिन प्रदेश में रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. यह वही यूपी है जहां राज्‍य की बहू सदन में बैठती है तो बाकी प्रदेश में पेड़ से लेकर रेलवे लाइन तक कहीं लाश बिछी हुई है तो कहीं दुपट्टे बिखरे पड़े हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां एक 23 साल की शिक्षिका से तीन युवकों ने रेप किया, दोस्‍तों को बुलाकर अश्‍लील MMS बनवाया और जान से मारने की धमकी दे डाली.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बलवाखेडी का है. शनिवार को यहां एक शिक्षिका स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रही थी, तभी गांव के एक युवक मोहित ने शिक्षिका को रास्‍ते में ही बंद पड़े एक मकान में खींच लिया. इंसानी सोच और हैवानियत की हद का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है और यहां भी कुछ ऐसा ही है, क्‍योंकि मोहित पर आरोप है कि उसने शिक्षिका का रेप करने से पहले अपने दास्‍तों विपिन और सौरभ को फोन किया. अब बंद मकान में तीनों दरिंदे थे और एक मासूम अस्‍मत.

बताया जाता है कि जब विपिन युवती से रेप कर रहा था तो सौरभ और मोहित घटना का MMS बना रहे थे. तभी पास से गुजर रहे कुछ युवकों को शक हुआ और उन्‍होंने शोर मचाना शुरू किया. हंगाम शुरू हो इससे पहले तीनों आरोपी युवती को धमकी देकर वहां से फरार हो गए. युवती घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद तीनों अरोपियों के खिलाफ रेप और अश्‍लील MMS बनाने का मुकदमा कर लिया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, जबकि तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Advertisement

7 साल के बच्‍चे से अप्राकृतिक यौनाचार
दूसरी ओर, कोतवाली थाना क्षेत्र के वहेलना गांव में एक सात साल के बच्‍चे के साथ शनिवार को ही कथित तौर पर अप्राकृतिक यौनाचार की खबर आई है. मामले में पुलिस से शिकायत कर दी गई है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement