scorecardresearch
 

आगरा: मोदी की रैली में दंगों के आरोपी विधायकों को पहनाई गई माला

नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की चेतावनी के बीच आज आगरा में आज उनकी विशाल रैली है. बीजेपी का दावा है कि आगरा के कोठी मीना बाजार में हो रही यह रैली कई मायनों में ऐतिहासिक होगी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की चेतावनी के बीच आज आगरा में आज उनकी विशाल रैली है. मोदी के आने से पहले यहां मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी विधायकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. बीजेपी का दावा है कि आगरा के कोठी मीना बाजार में हो रही यह रैली कई मायनों में ऐतिहासिक होगी.

Advertisement

रैली के लिए तीन मंच बनाए गए हैं. मुख्य मंच पर नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह के साथ मौजूद होंगे जबकि दूसरा मंच जन प्रतिनिधियों के लिए तैयार किया गया है और तीसरे मंच पर संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने फेसबुक और ट्विटर का भी जमकर इस्तेमाल किया है.

मुजफ्फरनगर के आरोपी किए गए सम्मानित
रैली के दौरान मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा का सम्मान किया गया. मोदी के रैली में आने से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दोनों विधायकों को मंच पर माला पहनाई. माना जा रहा है कि पहले खुद मोदी यह सम्मान करने वाले थे. लेकिन विवादों से दूर रखने के लिए कार्यक्रम में तब्दीली की गई.

मोदी पर आतंकी हमले का खतरा!
इस रैली के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दरअसल, इंटलीजेंस ब्यूरो ने ताजा अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है कि यूपी, एमपी, दिल्ली और राजस्थान में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी मोदी को निशाना बना सकते हैं. यही नहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस ने सिमी के 8 आतंकियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि मोदी पर हमले के लिए साजिश रची गई थी और इसके लिए आतंकियों ने दिल्ली, कानपुर और अंबिकापुर में रेकी की थी. पुलिस का यह भी दावा है कि नक्सलियों के साथ सिमी की सांठ-गांठ है और नक्सली सिमी को हथियार मुहैया कराते हैं.

Advertisement

बरेली में सपा करेगी जोर आजमाइश
यूपी के बरेली में आज समाजवादी पार्टी की देश बचाओ, देश बनाओ रैली है. इस रैली को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव समेत पार्टी के कई आला नेता संबोधित करेंगे. संसद में अंग्रेजी पर बैन की वकालत करने वाले मुलायम की रैली को हाईटेक बनाने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. मैदान में जगह-जगह एलसीडी स्क्रीन लगाए गए हैं. साथ ही भोपाल से खास तौर पर मंगाए गए गर्म हवा के गुब्बारों को मैदान में लगाया गया है. पार्टी ने रैली में भारी भीड़ का दावा किया है.

मनोबल बनाए रखने के लिए मिल रहा सम्मान: सोम
इससे पहले मंगलवार को संगीत सोम ने बताया कि उन्हें सम्मानित किए जाने के बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने फोन कर अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को फर्जी तरीके से प्रदेश सरकार ने फंसाया और इससे विधायकों का मनोबल न टूटे इसलिए पार्टी ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है .

2000 लोगों के साथ जाएंगे रैली में: सोम
सोम ने कहा, 'आरोप तो कोई भी किसी पर लगा सकता है लेकिन आरोप सिद्ध नहीं हो पाया. पुलिस एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं दे पाई. सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और उसे मुंह की खानी पड़ रही है.'

Advertisement

संगीत सोम रैली में लगभग 2000 लोगों के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा मामले में आजम खां, अखिलेश यादव और राहुल गांधी की गलती है और ये तीनों ही दंगे के मुख्य आरोपी हैं. सोम ने दोहराया कि बीजेपी कभी दंगों की राजनीति नहीं करती.

मोदी कर चुके हैं आरोपी विधायकों का बचाव
इससे पहले यूपी के बहराइच में रैली करते हुए मोदी ने दावा किया था कि सपा सरकार ने बीजेपी विधायकों पर झूठे आरोप लगाकर पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की है.

सोम और राणा को मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में लोगों को हिंसा के लिए भड़काने के आरोप में सितंबर में गिरफ्तार किया गया था. दोनों अभी जमानत पर बाहर हैं. सोम पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक भड़काऊ वीडियो शेयर करने का भी आरोप है. सोम मेरठ जिले के सरधना से और राणा शामली जिले के थाना भवन से विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement