मुजफ्फरनगर में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. दो समुदाय के युवकों के बीच बाइक की टक्कर के बाद हुए मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया.
बाइक टक्कर के बाद दोनों चालकों के बीच लड़ाई होने लगी. जिसके बाद बाद हुए संघर्ष में जमकर फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. मीरापुर थाना क्षेत्र का बलीपुरा मिश्रित आबादी का गांव है. शनिवार शाम को एक वर्ग के छह-सात युवकों ने गांव के ही एक युवक के साथ मारपीट कर दी थी. युवक की बाइक की साइड दूसरे समुदाय के एक युवक को लग गई थी.
पीटे गए युवक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी थी. पुलिस ने गांव में जाकर दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया. फैसला नहीं होने के कारण रविवार शाम करीब पांच बजे एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवकों को घेर कर हमला कर दिया, जिसमें धारदार हथियार और पत्थरों से हमला किया.
इसी दौरान फायरिंग होने से गांव में दहशत फैल गई. संघर्ष में एक वर्ग के छह लोग घायल हो गए. उधर, दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को लाठियां फटकार कर खदेड़ा. पुलिस ने सावधानी बरतते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है.