उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून राष्टीय राजमार्ग (NH 58) पर बुधवार देर शाम बम मिलने की खबर से अफरातफरी मच गई. दरअसल यहां मंसूरपुर थाना क्षेत्र के DAV पब्लिक स्कूल से कुछ ही दूरी पर जंगल से दो मिसाइल नुमा बम पड़े होने की सूचना मिली थी. लावारिस हालत में बम मिलने की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बम को तुरंत फॉरेंसिक लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया.
NH 58 पर बने स्कूल के सामने एक खेत में कुछ किसान काम कर रहे थे, तभी उनकी उनकी नजर खेत में पड़े दो मिसाइल नुमा बम जैसी लोहे की चीजों पर पड़ी. जंगल में बम मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक लैब की टीम ने सावधानी से दोनों कैप्सूल बमों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया.
अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि क्या ये बम जिंदा हैं या स्क्रैप हैं. जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि ये दोनों मिसाइल नुमा कैप्सूल बम किसी टैंक या रॉकेट लॉन्चर के हो सकते हैं. अब ये तो फॉरेंसिक जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि आखिर ये कैप्सूल आर्मी के हैं या फिर किसी स्टील फैक्ट्री में बाहर से आया स्क्रैप है. बहरहाल पुलिस के मुताबिक इन बमों का वजन 25 से 30 किलो है, जिसमें से पुलिस के अनुसार एक बम के जिंदा होने की आशंका है.