मुजफ्फरनगर में एक कलयुगी भाई ने झूठी इज्जत की खातिर अपनी सगी बहन की हत्या कर दी. बहन की गलती यह थी कि उसने प्रेम किया था.
घटना मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र की है. मृतका ने दो साल पहले अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली थी. इस बात की टीस लड़की के भाई के मन में तभी से बनी हुई थी.
31 अगस्त को ईद वाले दिन ही जब उसकी मां गांव में गई थीं और पिता जंगल में गए था तो भाई ने बहन को अकेला देख उसके सर में तमंचे से गोली मार दी. बाद में वह उसके पैर पकड़ कर घसीटा हुआ छत पर ले गया और मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी. पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है और आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.