यूपी में मुजफ्फरनगर जिले में दर्दनाक हादसे का एक वीडियो सामने आया है. घटना रविवार शाम की है. पानीपत खटीमा मार्ग पर गंग नहर पर जर्जर पुल को तोड़ने का काम चल रहा था. इसी दौरान पुल भरभरा गिर गया और जेसीबी मशीन सहित चालक भी नहर के पानी में गिर गया.
हालांकि, चालक किसी तरह नहर से बाहर निकला. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इस घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया था. उसके शेयर करने के बाद यह वीडियो तेजी से फैलने लगा. इस वीडियो को जिसने भी देखा दंग रहा गया.
हाईवे के चौड़ीकरण का चल रहा है काम
गौरतलब है कि इस समय पानीपत खटीमा हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसी के तरह गंग नहर पर बने पुल के बगल में बने एक पुराने जर्जर पुल को गिराने का काम चल रहा था. इसमें जेसीबी मशीन की मदद से पुल गिराया जा रहा था.
जेसीबी सहित गंग नहर में गिरा चालक
अचानक जेसीबी मशीन की चोट से पुल के सामने की तरफ का एक हिस्सा धराशायी हो गया. देखते ही देखते दूसरी तरफ, जहां जेसीबी मशीन से काम चल रहा था, वह हिस्सा भी भरभरा कर गिर गया. हादसा होने से जेसीबी मशीन सहित चालक गंग नहर में जा गिरा. हालांकि, गनीमत रही कि वह किसी तरह से बच गया और भागकर वहां से दूर हट गया.