उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक फोम शोरूम में आग लग गई. हादसा मुजफ्फरनगर जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मंगलवार रात हुआ. यहां पर अचानक पुरानी घास मंडी के पास पारस ब्रांडेड फोम के शोरूम ओर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह अभी पता नहीं लग पाई है.
अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग से गोदाम में रखे लाखों के ब्रांडेड फोम के गद्दे जलकर राख हो गए. स्थानीय निवासियों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर, घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. गोदाम की दोनों इमारतों में लगी भीषण आग से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.
दमकल अधिकारी ने बताया कि मौहम्मद अमीर का पारस फोम का शोरूम है. ऊपर फोम का गोदाम है. साइड वाले गोदाम में आग लगी थी. गोदाम में वायरिंग भी नहीं है. साथ ही ऊपर होटल का काम भी चल रहा था तो हो सकता है किसी मजदूर ने बीड़ी पीकर वहां पर छोड़ दी हो जिस कारन आग लगी हो. गोदाम में वायरिंग नहीं होने की वजह से शार्ट सर्किट की आशंका नहीं लगती.
दमकल अधिकारी ने आगे बताया कि सूचना पर हम लोग दो गाड़ियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे. आग को पूरी तरह बुझा दिया गया. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.