scorecardresearch
 

कार वर्कशॉप में लगी आग, मिट्टी का तेल लूटने में जुट गए लोग!

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड पर एक कार वर्कशॉप के बाहर खड़ी गाड़ियों और पानी के बहते नालों में अचानक भीषण आग लग गई.

Advertisement
X
आग पर काबू पा लिया गया तो लोग मिट्टी का तेल लूटने लगे
आग पर काबू पा लिया गया तो लोग मिट्टी का तेल लूटने लगे

Advertisement

  • बहते नालों में अचानक भीषण आग लग गई
  • आग पर काबू पा लिया गया तो लोग मिट्टी का तेल लूटने लगे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरकुलर रोड पर एक कार वर्कशॉप के बाहर खड़ी गाड़ियों और पानी के बहते नालों में अचानक भीषण आग लग गई. घटना सोमवार की है. देखते ही देखते आग फैलती गई. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. घंटों की मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पा लिया गया तो स्थानीय लोग नालों में बह रहे मिट्टी का तेल लूटने लगे.

बच्चे, महिलाएं, पुरुष सभी बोतल-बाल्टी लेकर नालों से मिट्टी का तेल निकालने में जुट गए. दरअसल, हादसे की जगह के पास ही एक मिट्टी के तेल का गोदाम है जिससे तेल रिसकर नाले में आ गया जिसके चलते नाले में अज्ञात कारणों से आग लग गई ओर आग की चपेट में कार वर्कशाप भी आ गई. आग की चपेट में एक गाड़ी और 2 टू-व्हीलर भी आ गए.

Advertisement

f1_091719061538.jpg

इसी बीच जैसे ही आग पर काबू पा लिया गया तो लोग मिट्टी का तेल लूटने के लिए इकट्ठा हो गए. प्रशासन ने किसी तरह आग पर काबू पाया जिसमे काफी वक्त लगा लेकिन इतने में लोग काफी तेल भरकर ले जा चुके थे.

f2_091719061554.jpg

Advertisement
Advertisement