मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन्स स्थित जनकपुरी इलाके में एक शादीशुदा महिला से तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी.
थाना प्रभारी चंदर किरण के मुताबिक, मामले में तीनों आरोपियों मोमिन, अकील और गुलफाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बुधवार को इस वारदात को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
महिला की शिकायत के मुताबिक, तीनों आरोपी कथित तौर पर महिला के घर में घुस आये और उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के समय महिला के पति घर से बाहर थे. महिला ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी से न बताने के लिए धमकाया भी.
इस बीच दो महिला पुलिस कांस्टेबलों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और उनके सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को कल गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीम और मुस्तकीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों ने महिला कांस्टेबल से तब बदसलूकी की जब वे मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को जिला अस्पताल ले जा रही थीं.
(इनपुट: भाषा)