26 साल की एक महिला से बलात्कार करने और बाद में उसे गोली मारने के आरोपी एक व्यक्ति को यहां गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि कय्यूम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया.
पुलिस के अनुसार सालभर पहले कय्यूम ने महिला से कथित रूप से बलात्कार किया था. महिला ने उसके विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कय्यूम ने उस पर मामला वापस लेने के लिए खूब दबाव डाला लेकिन उसने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया. इस पर आरोपी ने पीड़िता को गोली मार दी.
आरोपी को पहले बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया.
रविवार को जनकपुरी इलाके में महिला जब अपने घर में अकेली थी, तब कय्यूम और दो अन्य लोग बाइक से उसके घर पहुंचे और उन्होंने उसे गोली मारी. पीड़िता अस्पताल में गंभीर दशा में है.