scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर राहत शिविर मामला: UP के प्रिंसिपल सेक्रेटरी बोले, 'ठंड से कोई नहीं मरता'

राहत शिविरों में मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की बदहाली पर बेतुके बयान देकर समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार अपनी फजीहत कराने पर तुली है. मुलायम सिंह के बाद अब यूपी शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी ऐसा ही बयान दिया है.

Advertisement
X
एके गुप्ता
एके गुप्ता

राहत शिविरों में मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों की बदहाली पर बेतुके बयान देकर समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश सरकार अपनी फजीहत कराने पर तुली हैं. मुलायम सिंह के बाद यूपी शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी ऐसा ही बयान दिया है.

Advertisement

राहत शिविरों में बच्चों के ठंड से मरने के सवाल पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) एके गुप्ता ने कह दिया कि कोई ठंड से नहीं मरता. अगर ऐसा होता तो साइबेरिया में कोई जिंदा नहीं बचता.

उन्होंने कहा, 'बच्चे निमोनिया से मरते हैं, ठंड से नहीं. ठंड से कोई नहीं मर सकता. अगर ठंड से मौतें होतीं तो साइबेरिया में कोई जिंदा नहीं बचता.'

उत्तर प्रदेश सरकार ने उस रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया है जिसमें दंगा पीड़ितों के राहत शिविर में 34 बच्चों की मौत का दावा किया गया था.

मुलायम ने भी किया था बेतुका दावा
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भी ऐसा ही बेतुका बयान दिया था. उन्होंने दावा किया था कि राहत शिविरों में कोई दंगा पीड़ित नहीं बचा है और वहां केवल कांग्रेस-बीजेपी के लोग रुके हुए हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं.

Advertisement

मुलायम के इस बयान से एक दिन पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर का दौरा कर दंगा पीड़ितों से मुलाकात की थी. मुलायम के बाद प्रिंसिपल सेक्रेटरी का यह बयान विपक्षी पार्टियों और मुसलमानों को और नाराज कर सकता है.

उन्हें कम कपड़ों में साइबेरिया भेज दो: उमर अब्दुल्ला
एके गुप्ता के इस बेशर्म बयान की आंच जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गई. सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर उनकी खिंचाई की है. उन्होंने लिखा, 'अच्छा कोई ठंड से नहीं मर सकता!!!! उन्हें कुछ कम कपड़ों में बाहर भेजो और देखो कि कैसे तुरंत ही उनके सुर बदल जाते हैं.'

क्या अखिलेश चाहते हैं कि दंगे हों: शाहिद सिद्दीकी
कभी समाजवादी पार्टी में रह चुके शाहिद सिद्दीकी ने मुजफ्फरनगर राहत शिविर में हुई मौतों के लिए सीधे सपा नेतृत्व पर हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुजफ्फरनगर दंगों में 60 लोग मारे गए लेकिन राहत शिविर में 40 बच्चों को अखिलेश और मुलायम ने मारा है. वे इन हत्याओं के लिए सीधे जिम्मेदार हैं.'

शाहिद यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा, 'एक बार मुलायम ने मुझसे कहा था कि कोई भी दंगा एक दिन से ज्यादा नहीं चल सकता, बशर्ते कोई मुख्यमंत्री ऐसा न चाहता हो. क्या अखिलेश चाहते हैं कि दंगे हों?'

Advertisement

एके गुप्ता के बयान पर खफा शाहिद ने लिखा, 'उन्हें बिना कपड़ों के साइबेरिया भेजा जाए और उन्हें वहां जीने दिया जाए.'

Advertisement
Advertisement