scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर दंगे में भड़काऊ भाषण देने के आरोपी मुस्लिम नेताओं से केस वापस लेगी यूपी सरकार

मुजफ्फरनगर में दंगों से पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बीएसपी और कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं से उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश सरकार केस वापस लेने की तैयारी कर रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस बाबत जिला प्रशासन से राय मांगी है.

Advertisement
X
दंगों से पहले हुई भाषणबाजी -फाइल फोटो
दंगों से पहले हुई भाषणबाजी -फाइल फोटो

उत्‍तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने लोक सभा चुनाव पास आते ही वोट बैंक के लिए जुगत लगानी शुरू कर दी है. मुजफ्फरनगर में दंगों से पहले भड़काऊ भाषण देने के आरोपी बीएसपी और कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं से सरकार केस वापस लेने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इस बाबत जिला प्रशासन से राय मांगी है.

Advertisement

बताया जाता है कि यूपी सरकार ने मुजफ्फरनगर और शामली जिला प्रशासन से पूछा है कि जनहित में इन नेताओं पर केस वापस लिया जा सकता है या नहीं? जिन नेताओं पर उकसाने वाला भाषण देने का आरोप है उनमें बीएसपी सांसद कादिर राना, उनके भाई और बीएसपी विधायक नूर सलीम राना, विधायक मौलाना जमील, पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमा समेत कई नेता शामिल हैं.

इन सभी नेताओं पर पुलिस ने धारा 144 तोड़ने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया था. इन्हीं मुकदमों को वापस लेने की तैयारी में अखिलेश सरकार जुट गई है. उधर, यूपी सरकार के इस फैसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने हल्‍ला बोल दिया है. दोनों पार्टियों ने इस कदम को महज सरकार की वोट बैंक नीति करार दिया है.

अब तक 294 आरोपी शिकंजे में
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार की वोट बैंक को लेकर किए गए मुआवजे के ऐलान पर काफी किरकिरी हो चुकी थी. उनके पांच लाख लो और राहत शिविर छोड़ो पॉलिसी आलोचनाओं के घेरे में आ गई थी. इस घोषणा के बावजूद भी कई लोग राहत शिविर में अभी भी जिंदगी काट रहे हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के करीब चार महीने बाद पुलिस के शिकंजे में करीब 294 लोग आए जबकि 6000 लोग इस मामले में एक्‍यूज्‍ड थे. दो गुटों के बीच हुई इस हिंसा में करीब 60 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 40,000 लोग बेघर हो गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement