scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित नाबालिग के साथ गैंगरेप

'दबंगों की नगरी' यूपी में इस वारदात के लिए पूर्व ग्राम प्रधान जहीर के बेटे जुल्फाम और उसके दो दोस्तों को आरोपी बताया जा रहा है.

Advertisement
X
सुरक्षा के लिहाज से बागपत में था परिवार
सुरक्षा के लिहाज से बागपत में था परिवार

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किस कदर संजीदा है, उसकी एक दिल दहला देने वाली बानगी सामने आई है. साल 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे के वक्त सुरक्षा के लिहाज से एक परिवार को बागपत जिले के अंबेटा गांव भेजा जाता है. अब इसे अखि‍लेश सरकार की दुर्बलता कहिए या कुछ और दो साल बाद अब पीड़ित परिवार की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप की खबर सामने आई है, वह भी उसी गांव से जहां कभी उसे सुरक्षा की गारंटी दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप का आरोप अंबेटा गांव के ही तीन लड़कों पर है. 14 साल की यूपी की इस बेटी को खुद को इंसान कहने वाले दरिंदों ने पहले नोंचा और फिर जब वह अचेत हो गई तो छोड़कर फरार हो गए. 'दबंगों की नगरी' यूपी में इस वारदात के लिए पूर्व ग्राम प्रधान जहीर के बेटे जुल्फाम और उसके दो दोस्तों को आरोपी बताया जा रहा है.

Advertisement

विरोध करने पर परिवार से मारपीट
सर्कल ऑफिसर एनपी सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(डी) के तहत जुल्फाम और दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता के भाई के मुता‍बिक, लड़की खेत पर गई हुई थी और अपने घर लौट रही थी, तो तीनों लड़कों ने उसे रास्ते में दबोच लिया और उसके साथ घि‍नौनी वारदात को अंजाम दिया.

इतना ही नहीं, लड़की के परिवार के सदस्यों ने जब घटना का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement