मुजफ्फरनगर दंगों के लिए बनाए गए एक सदस्यीय जांच आयोग ने इस संबंध में 61 बयान और दर्ज किए हैं. इनमें सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति विष्णु सहाय की अध्यक्षता में बनाया गया जांच आयोग सात दिनों में 61 बयान और दर्ज करके कल शाम वापस लखनऊ रवाना हो गया.
उन्होंने बताया कि आयोग अक्टूबर में होने वाली अगली बैठक में दंगा प्रभावित जिलों मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली और बागपत के अधिकारियों के बयान दर्ज करने के लिए समन भेजेगा.
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति विष्णु सहाय की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन पिछले साल किया था. आयोग इस बात की भी जांच कर रहा है कि हिंसा और दंगों को नियंत्रित करने में कहीं कोई प्रशासकीय चूक तो नहीं हुई.
अधिकारियों ने बताया कि आयोग द्वारा अब तक 375 बयान दर्ज किए जा चुके हैं. पिछले साल सितंबर में हुए इन दंगों में लगभग 60 लोग मारे गए थे और 40,000 के आसपास लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.