scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर हिंसा: पंचायत करने चले पूर्व मंत्री ओमवेश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश को सोमवार को बिजनौर में गिरफ्तार कर लिया गया. ओमवेश पर मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. अदालत ने स्वामी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश को सोमवार को बिजनौर में गिरफ्तार कर लिया गया. ओमवेश पर मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. अदालत ने स्वामी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

Advertisement

ओमवेश को बिजनौर के डीमपुर क्षेत्र के फतेहपुर कलां में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह प्रशासन की अनुमति के बिना पंचायत करने जा रहे थे. ओमवेश की तरफ से ऐलान किया गया था कि वह फतेहपुर कलां गांव में पंचायत करेंगे, चाहे उनकी गिरफ्तारी क्यों न हो जाए. पंचायत के लिए सुबह से ही फतेहपुर कलां में लोगों का जुटना शुरू हो गया था, लेकिन पंचायत शुरू होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने बताया कि ओमवेश को शांति भंग की आशंका और धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

मुजफ्फरनगर की अदालत द्वारा ओमवेश के खिलाफ जारी वारंट के बारे में पूछे जाने पर कृष्ण ने कहा, 'अभी तक हमें उनकी गिरफ्तारी का वारंट नहीं मिला है.'

Advertisement

मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अब तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक सुरेश राणा व संगीत सोम तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक नूर सलीम राणा को गिरफ्तार किया जा चुका है.

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर और उसके आसपास के जिलों में सात सितंबर को भड़की हिंसा में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 लोग घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement