scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर में दलित और जाटों के बीच तनाव

पिछले वर्ष दंगों के बाद आमने-सामने आए दलित और जाट बिरादरी के लोगों के बीच मुजफ्फरनगर में संघर्ष की चिंगारी एक बार फिर भडक़ उठी है. यहां के जटमुझेड़ा गांव में रामलीला के दौरान हुए विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत के बाद जाट और दलित आपस में भिड़ गए.

Advertisement
X
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश

पिछले वर्ष दंगों के बाद आमने-सामने आए दलित और जाट बिरादरी के लोगों के बीच मुजफ्फरनगर में संघर्ष की चिंगारी एक बार फिर भड़क उठी है. यहां के जटमुझेड़ा गांव में रामलीला के दौरान हुए विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई पंचायत के बाद जाट और दलित आपस में भिड़ गए.

Advertisement

नई मंडी कोतवाली के गांव जटमुझेड़ा में चल रहे रामलीला मंचन में गुरुवार रात अश्लील डांस को लेकर जाट युवक ने दलित को थप्पड़ मार दिया था. इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई थी, जिसे लोगों ने शांत करा दिया था. शुक्रवार सुबह जसबीर जाट के साथ कुछ दलित युवकों ने धक्का-मुक्की कर दी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया.

मामले में सुबह करीब 10 बजे गांव के प्राथमिक विद्यालय में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के बाद जसबीर अपने खेत पर जा रहा था, जैसे ही वह दलित बस्ती में पहुंचा, कुछ युवकों ने मारपीट कर उसे दौड़ा दिया. सूचना मिलने पर जसबीर पक्ष के युवक हथियार लेकर दलित बस्ती में जा पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दलित पक्ष के रविश (32) पुत्र जगबीर को पेट में, प्रदीप (28) पुत्र चरणसिंह को गर्दन में और नवीन (17) पुत्र ओमबीर को कमर में गोली लगी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ.

Advertisement

सूचना पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे गुस्साई भीड़ ने दौड़ा दिया. एक ट्रैक्टर-ट्राली में भी तोडफ़ोड़ कर दी गई. पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा. कई थानों की फोर्स के साथ अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. आरोपी पक्ष के घरों में दबिश देकर कई लोगों को हिरासत में लिया गया.

जाम लगाने वाली महिलाओं को पुलिस हटाने लगी तो खेतों से निकले कुछ युवकों ने वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने दौड़ा दिया. बाद में पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दलित पक्ष ने नौ आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. आरोपी पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
Advertisement