scorecardresearch
 

करंट लगने से तीन कांवड़ यात्रियों की मौत, एक घायल

मुजफ्फरनगर में हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे 3 कांवड़ यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई है, जबकि एक अन्य कांवड़ यात्री इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया.

Advertisement
X
कांवड़ि‍यों की फाइल फोटो
कांवड़ि‍यों की फाइल फोटो

मुजफ्फरनगर में हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे 3 कांवड़ यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई है, जबकि एक अन्य कांवड़ यात्री इस हादसे में बुरी तरह झुलस गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची और हादसे में घायल कांवड़ यात्री को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहा उसका इलाज चल रहा है. इस हादसे में मरने वालों की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो पाई थी.

Advertisement

दरअसल हरिद्वार से गंगा जल लाने वाले कांवड़ यात्री मुजफ्फरनगर से हो कर गुजरते हैं, जिस कारण मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रियों की संख्या लाखों में होती है. देर रात DCM पर DJ के ऊंचे-ऊंचे बॉक्स रखकर कुछ कांवड़ि‍ये हरिद्वार से गंगा जल लेकर NH-58 की और बढ़ रहे थे. जैसे ही इनकी DCM मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी में पहुंची, तो रोड़ के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से DJ लगी DCM छू गई. इससे DCM में करंट फैल गया और करंट इतना तेज था कि DCM में आग लग गई. हादसे में करंट लगने से ट्रक में सवार 3 कांवड़ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस की गाड़िया मौके पर पहुच गई. हादसे में मरने वाले तीनों यात्रियों के शवों को शवगृह में भिजवाया गया. इस दर्दनाक हादसे में घायल एक अन्य कांवड़ यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन देर रात तक ये साफ नहीं हो पाया था कि घटना के शिकार कांवड़ यात्री कहां के थे और कहां जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement