प्रतापगढ़ में कुंडा हत्याकांड में डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने गुरुवार को यूपी सरकार से नई डिमांड की है.
परवीन का कहना है कि उनके पति को मरणोपरांत एसपी का रैंक दिया जाए. डीएसपी जियाउल हक की पत्नी परवीन ने ये भी मांग की है कि उनके पति को वीरता पुरस्कार भी दिया जाए.
परवीन ने कहा की उसे अभी तक यूपी सरकार पर भरोसा है, लेकिन अगर राजा भैय्या की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो अखिलेश से भरोसा उठ जाएगा. साथ ही जिस जगह पर उनके पति की मौत हुई है उसे जियाउल हक नगर का नाम दिया जाए.
परवीन का कहना है की उनके पति के गनर पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए और गनर का सार्वजनिक बयान लिया जाए. पुलिस अभी तक डीएसपी की रिवॉल्वर और मोबाइल फोन नहीं बरामद कर पाई है. परवीन की मांग है की पुलिस उसे बरामद करे.
गौरतलब है की डीएसपी जियाउल हक की शनिवार को बलीपुर गांव में हत्या कर दी गई थी. डीएसपी की हत्या पर उनकी पत्नी परवीन ने राजा भैय्या और उनके सहयोगियों के नाम से एफआईआर कर रखी है.