यूपी की समाजवादी सरकार के राज में प्राथमिक स्कूलों के प्रांगण अपराध का अड्डा बनते दिख रहे हैं. सूबे के मुखिया जहां बैठते हैं वहां से थोड़ी ही दूर मोहनलाल गंज इलाके में बलसिंहखेड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल में गुरुवार की सुबह एक युवती की बेपर्दा लाश मिली. अंदेशा है कि युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई है.
स्कूल के बरामदे में खून ही खून बिखरा पड़ा था, युवती के कपड़े और चप्पल भी वहीं मिले. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मोहनलाल गंज के सीओ राजेश यादव ने बताया कि बलसिंहखेड़ा गांव के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में लोगों ने युवती का शव देखा.'
स्कूल के चौकीदार जवाहर लाल ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की, तो युवती की कुर्ती और सलवार स्कूल परिसर में मिले, जबकि उसकी चप्पलें स्कूल के बाहर मिलीं. स्कूल के बरामदे में खून ही खून बिखरा पड़ा था. युवती के गुप्तांग पर गहरे चोट के निशान थे.
पुलिस ने लोगों की मदद से युवती के शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. छानबीन के बाद पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
गांव वालों ने आशंका जताई है कि युवती को अगवा कर स्कूल लाया गया होगा और फिर उसके साथ गैंगरेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि युवती के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा. रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.
पुलिस युवती के शव की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है. पुलिस ने शव मिलने की खबर राजधानी के सभी थानों के अलावा आसपास के जिले की पुलिस को भी दे दी है. पुलिस का कहना है कि जब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो जाती, तब तक जांच में कोई प्रगति नहीं हो सकती.