scorecardresearch
 

यूपी पुलिस की आखों के सामने से भाग निकला नारायण साईं

रेप का आरोपी और आसाराम का बेटा नारायण साईं शनिवार, 30 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित खंदौली पर टोल बैरियर तोड़कर स्कॉर्पियो से भाग निकला.

Advertisement
X
फाइल फोटो: नारायण साईं
फाइल फोटो: नारायण साईं

रेप का आरोपी और आसाराम का बेटा नारायण साईं शनिवार, 30 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित खंदौली पर टोल बैरियर तोड़कर स्कॉर्पियो से भाग निकला.

Advertisement

नारायण साईं को पकड़ने के लिए मथुरा पुलिस ने तीन घंटे तक जबरदस्त नाकेबंदी की. वृंदावन के आश्रमों में छापे मारे गए, लेकिन स्कॉर्पियो और साईं का कहीं पता नहीं चला.

शनिवार सुबह करीब आठ बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के खंदौली (आगरा) टोल प्लाजा पर एक सफेद स्कॉर्पियो में नारायण साईं अपने दो अन्य साथियों के साथ पुलिस को दिखाई दिया. आगरा पुलिस को देख उसकी स्कॉर्पियो बैरियर तोड़कर दिल्ली की तरफ भागी. इस पर मथुरा पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. एसएसपी गुलाब सिंह ने जिले से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो की तलाश कराई, लेकिन स्कॉर्पियो पहले ही रास्ते में किसी कट से निकल गई. करीब तीन घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस को निराशा ही हाथ लगी.

इसके बाद पुलिस को खबर मिली कि पांच लाख का ईनामी नारायण साईं राया कट से वृंदावन में प्रवेश कर गांधी मार्ग स्थित एक आश्रम में आकर छिप गया है. कोतवाली पुलिस ने इस पर कई आश्रमों में छापे मारे, लेकिन दो घंटे की छानबीन के बाद भी उसके हाथ खाली ही रहे.

Advertisement
Advertisement