scorecardresearch
 

लखनऊः नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट की रेड में लाखों की अवैध दवाइयां जब्त

नारकोटिक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट में एक दवा की दुकान पर छापा मारकर करीब 21 लाख रुपये की अवैध दवाइयां कब्जे में ली है, साथ ही 52 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X

नारकोटिक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट में एक दवा की दुकान पर छापा मारकर करीब 21 लाख रुपये की अवैध दवाइयां कब्जे में ली है, साथ ही 52 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Advertisement

जब्त की गई दवाइयां आमतौर पर नशे के लिए इस्तेमाल की जाती थी और पिछले कुछ समय से इन दवाओं की स्मगलिंग बांग्लादेश में की जा रही थी. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जिन दवाओं को जब्त किया है, वो फेंसिडल कफ है जिसकी करीब 10,950 बोतलें मिली हैं. इसके आलावा स्पेज्मो प्रॉक्सी वोन कैप्सूल 1 लाख 8 हजार और स्पेज्मो सिप प्लस 5 लाख 4 हजार मिले हैं.

साथ ही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अवैध रूप से सप्लाई करने वाले बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है, विभाग के मुताबिक दवाओं के इस काले कारोबार में कुछ लोग भी जुड़े हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.

नारकोटिक्स विभाग के जोनल डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा, 'हमारे पास जानकारी आयी की फेंसिडल कफ सिरप की गैरकानूनी सप्लाई लखनऊ और बनारस से हो रही है. हमने अमीनाबाद में एक रेड की वहां से हमने 10950 बोतल रिकवर की. काफी दिनों से इसकी स्मगलिंग बांग्लादेश में होती रही है, ये आम तौर पर दवाई के रूप में इस्तेमाल होती है, इसको नशे के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.'

Advertisement
Advertisement