नारकोटिक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट में एक दवा की दुकान पर छापा मारकर करीब 21 लाख रुपये की अवैध दवाइयां कब्जे में ली है, साथ ही 52 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
जब्त की गई दवाइयां आमतौर पर नशे के लिए इस्तेमाल की जाती थी और पिछले कुछ समय से इन दवाओं की स्मगलिंग बांग्लादेश में की जा रही थी. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जिन दवाओं को जब्त किया है, वो फेंसिडल कफ है जिसकी करीब 10,950 बोतलें मिली हैं. इसके आलावा स्पेज्मो प्रॉक्सी वोन कैप्सूल 1 लाख 8 हजार और स्पेज्मो सिप प्लस 5 लाख 4 हजार मिले हैं.
साथ ही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने अवैध रूप से सप्लाई करने वाले बलजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है, विभाग के मुताबिक दवाओं के इस काले कारोबार में कुछ लोग भी जुड़े हैं, जिसकी तलाश की जा रही है.
नारकोटिक्स विभाग के जोनल डायरेक्टर प्रवीण कुमार ने कहा, 'हमारे पास जानकारी आयी की फेंसिडल कफ सिरप की गैरकानूनी सप्लाई लखनऊ और बनारस से हो रही है. हमने अमीनाबाद में एक रेड की वहां से हमने 10950 बोतल रिकवर की. काफी दिनों से इसकी स्मगलिंग बांग्लादेश में होती रही है, ये आम तौर पर दवाई के रूप में इस्तेमाल होती है, इसको नशे के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.'