scorecardresearch
 

दुर्गा शक्ति के बयान पर गिर सकती है नरेन्द्र भाटी पर गाज

पिछले दिनों एक सभा में दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन मुख्यमंत्री अखिलेश से करवाने का ऐलान करने वाले यूपी एग्रो एसोसिएशन के चैयरमैन नरेन्द्र भाटी गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नजर आये.

Advertisement
X

पिछले दिनों एक सभा में दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन मुख्यमंत्री अखिलेश से करवाने का ऐलान करने वाले यूपी एग्रो एसोसिएशन के चैयरमैन नरेन्द्र भाटी गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में नजर आये.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को नरेन्द्र भाटी को लखनऊ तलब किया था. फिलहाल नरेन्द्र भाटी के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई के संकेत तो नहीं है और उनका राज्यमंत्री का दर्जा अभी बरकरार रहेगा. लेकिन आगे चलकर हो सकता है कि भाटी के पर कतर दिये जाएं. क्योकि दुर्गा शक्ति नागपाल के मामलें में नरेन्द्र भाटी के बयान के बाद सरकार की काफी किरकिरी हुयी है.

गौरतलब है कि हाल ही में नरेन्द्र भाटी नें एक सभा में दावा किया था कि उन्होने दुर्गाशक्ति नागपाल का निलंबन 41 मिनट में करवा दिया था. और इसके लिये दुर्गाशक्ति नागपाल की शिकायत मुख्यमंत्री अखिलेश और सपा मुखिया मुलायम सिंह से की थी.

गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश नें कृषि विभाग की भूमि सेना योजना 2012-13 का लोकार्पण और 2013-14 के लिये शुभारम्भ किया.

Advertisement
Advertisement