scorecardresearch
 

बतौर लेखक भी छा गए नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लेखक के रूप में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. वाराणसी के टाउनहॉल मैदान में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में किताबों की बिक्री के दौरान कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी लेखक के रूप में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. वाराणसी के टाउनहॉल मैदान में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में किताबों की बिक्री के दौरान कुछ ऐसे ही संकेत मिले हैं.

Advertisement

नरेंद्र मोदी की लिखी गई किताबों को पाठक न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि उन्हें हाथों-हाथ खरीदा भी जा रहा है. पुस्तक मेला में प्रभात प्रकाशन के स्टॉल पर नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित दो पुस्तक 'आपातकाल में गुजरात' व 'सामाजिक समरसता' पाठकों की उत्सुकता का केंद्र बनी हैं. इन दोनों का अनुवाद क्रमश: कैलाश मिश्र और प्रेमशंकर भट्ट ने किया है.

बुक स्टॉल संभाल रहे कमलनाथ ने बताया कि 'सामाजिक समरसता' किताब की करीब 300 प्रतियां लाई गई थीं. शनिवार की शाम तक इसकी महज पांच प्रति बची थी. पुस्तक मेला के उमेश ढल ने बताया कि नरेंद्र मोदी की किताब के प्रति काफी रुझान इलाहाबाद में भी देखने को मिला था. इस वजह से ही वे बनारस में अधिक प्रतियां लेकर आए थे.

Advertisement
Advertisement