scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी पर आजम खान का हमला, 'देश का बादशाह नहीं चाहता मुसलमानों का भला'

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मुद्दा है तथाकथित 'लव जेहाद' का.

Advertisement
X
सपा नेता आजम खान
सपा नेता आजम खान

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मुद्दा है तथाकथित 'लव जेहाद' का. आजम खान ने जेहाद शब्द के इस्तेमाल को इस्लाम का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के मुसलमानों का भला नहीं चाहते. वहीं नहीं चाहते हैं कि देश में अमन का माहौल रहे. मुसलमानों को जलील किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग दहशत में जी रहे हैं.

Advertisement

सांप्रदायिक तनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'अजीब सा माहौल बना है मुल्क में. कैसे मुसलमान मारे जाएं? कैसे कत्ल हों? कैसे घर जले? कैसे बर्बादी हो उनकी? देश की दूसरी बड़ी आबादी है हिंदुस्तान की. बहुत खौफ में हैं. दहशत में हैं. बहुत जिल्लत की जिंदगी गुजार रहे हैं. बच्चों का कोई भविष्य नहीं है.'

मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'देश का बादशाह अमन नहीं चाहता. पाकिस्तान जाओ... के नारे पर जीत कर सरकार बनी. हम कैसे पाकिस्तान जाएं? ये वही लोग बताएंगे जिन्होंने इस एजेंडे पर चुनाव लड़ा. बहुत दुख भरा जीवन है इस वक्त मुसलमानों का. इसके बारे में हिंदू भाइयों को सोचना होगा. बहुसंख्यक समाज को सोचना होगा कि एक बड़ी आबादी को किस तरह जलील किया जा रहा. कैसे जेहाद जैसे शब्द का गलत इस्तेमाल कर धर्म का अपमान हो रहा है.'

Advertisement

लव जेहाद से कौन माहौल बिगाड़ना चाह रहा है? इस सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा, 'वे लोग कौन हैं, मैं तो नहीं जानता. पर उनकी विचारधार को पहचानता हूं. यह आरएसएस, बीजेपी, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद की विचारधारा के लोग हैं.'

Advertisement
Advertisement