scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के वाराणसी से निर्वाचन को कोर्ट में चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका कांग्रेस नेता अजय राय और बनारस के एक मतदाता माधव प्रसाद उपाध्याय ने सोमवार को हाईकोर्ट महानिबंधक के यहां दाखिल की. याचिका में आरोप लगाए गए हैं कि नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में अपनी पत्नी का सिर्फ नाम लिखा है. उनकी आय और संपत्ति आदि से संबंधित कॉलम में 'नहीं मालूम' लिखा गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिका कांग्रेस नेता अजय राय और बनारस के एक मतदाता माधव प्रसाद उपाध्याय ने सोमवार को हाईकोर्ट महानिबंधक के यहां दाखिल की. याचिका में आरोप लगाए गए हैं कि नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में अपनी पत्नी का सिर्फ नाम लिखा है. उनकी आय और संपत्ति आदि से संबंधित कॉलम में 'नहीं मालूम' लिखा गया है.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट व निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक चुनाव घोषणा पत्र का कोई कॉलम खाली नहीं छोड़ा जा सकता है. याचिका में यह भी कहा गया है कि 24 अप्रैल की बनारस रैली में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नलिन कोहली, लक्ष्मीकांत वाजपेयी जैसे बड़े नेता आए थे. यह लोग वाराणसी और आसपास के महंगे होटलों में ठहरे थे. इसके अलावा चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख रुपये निर्धारित है, जबकि नरेंद्र मोदी के चुनाव पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए गए.

याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव आयोग को खर्च की गई राशि का सही हिसाब नहीं दिया गया. यह भी कहा गया है कि 25 अप्रैल की रैली के लिए हजारों की संख्या में गाडिय़ां और करीब दो लाख लोग बाहर से आए थे. रैली में मोदी की फोटो लगी एक लाख टोपियां, 25 हजार टीशर्ट, 25 हजार साडि़यां और 50 हजार गमछे व छाते बांट कर मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया. याचिका पर सुनवाई के लिए अब न्यायपीठ नामित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement