scorecardresearch
 

मोदी ने अजित सिंह को दी टेंशन पर टेंशन

नरेंद्र मोदी रविवार की मेरठ रैली में नागर विमानन मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह को एक के बाद एक टेंशन पर टेंशन दिए चले गए. मेरठ में एयरपोर्ट न बनने के लिए उन्हें सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया. गन्ना किसानों की लड़ाई न लडऩे के लिए भी उनपर सवाल उठा दिया.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी रविवार की मेरठ रैली में नागर विमानन मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह को एक के बाद एक टेंशन पर टेंशन दिए चले गए. मेरठ में एयरपोर्ट न बनने के लिए उन्हें सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया. गन्ना किसानों की लड़ाई न लडऩे के लिए भी उनपर सवाल उठा दिया.

Advertisement

इससे भी बढ़कर मोदी का दांव यह रहा कि वीर रस के कवि डॉक्टर हरिओम पंवार का नाम उछालकर और मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से इस्तीफा देने वाले डॉक्टर सत्यपाल सिंह को बीजेपी ज्वाइन कराकर संकेत दे दिए कि उनकी तैयारी रालोद के जाट वोटरों को भगवा रंग में रंगने की है.

मोदी ने अपने 50 मिनट के भाषण की शुरुआत ही चौधरी चरणसिंह के नाम से की. उन्होंने खंभे पर चढ़ रहे दो युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के लिए चौधरी साहब की शपथ दिलाई.

रालोद मुखिया का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि अगर आज चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत जीवित होते तो किसानों की लड़ाई लडक़र गन्ना के बकाया का भुगतान करा देते. उन्होंने अजित सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन कहने का मतलब यही था कि रालोद गन्ना किसानों की लड़ाई नहीं लड़ रहा.

Advertisement

रालोद का खेल बिगाडऩे के लिए बीजेपी की तैयारी जाट कार्ड चलने की है. दरअसल, जाट आरक्षण का रास्ता साफ होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रालोद ने फिर से जाट वोटरों में अपनी पैठ बना ली है. शायद इसी की काट में बीजेपी ने यह तैयारी की है.

Advertisement
Advertisement