scorecardresearch
 

वाराणसी: बदहाली की मार झेल रहा कैंट स्टेशन, पानी के लिए तरसते यात्री

नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सत्ता की सालगिरह पर भले ही 'वर्ष एक, काम अनेक' का नारा बुलंद किया है. लेकिन उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग बेहाल हैं.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सत्ता की सालगिरह पर भले ही 'वर्ष एक, काम अनेक' का नारा बुलंद किया है. लेकिन उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोग बेहाल हैं. वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की बदहाली का आलम ये है कि यहां स्वचलित सीढ़ियां तो हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं. पानी आता भी हो तो वो पीने लायक नहीं होता.

Advertisement

गर्मी से बेहाल रेल यात्री साकेत मिश्रा ने कहा, 'इस रेलवे स्टेशन पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. टोटी में पानी नहीं आता. अगर आता है तो वो बहुत गर्म होता है.'

पिछले साल नवंबर में इस रेलवे स्टेशन के विकास के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. लेकिन अब तक इन पैसों का कमाल नजर नहीं आ रहा. क्योंकि अगर ऐसा होता, तो कम से कम बेहाल यात्रियों को कम से कम स्टेशन पर पसरी गंदगी की मार तो नहीं झेलनी पड़ती.

Advertisement
Advertisement