scorecardresearch
 

जाति प्रमाणपत्र के लिए मोदी व सनी लियोन कर रहे ऑनलाइन आवेदन

अगर कोई आपसे कहे कि बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी और पॉर्न स्‍टार सनी लियोन इन दिनों अपना कास्‍ट सर्टिफिकेट बनवाने की मुहिम में जुटे हुए हैं, तो इसे आप क्‍या समझेंगे?

Advertisement
X
सनी लियोन (फाइल फोटो)
सनी लियोन (फाइल फोटो)

अगर कोई आपसे कहे कि बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी और पॉर्न स्‍टार सनी लियोन इन दिनों अपना कास्‍ट सर्टिफिकेट बनवाने की मुहिम में जुटे हुए हैं, तो इसे आप क्‍या समझेंगे?

Advertisement

चौंकिए नहीं, दरअसल मामला कुछ और है. यूपी में प्रशासन की ओर से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दी गई ऑनलाइन सुविधा अब प्रशासन के लिए ही मुसीबत बनती जा रही है. ऑनलाइन आवेदनों के जरिए अब फर्जी आवेदन किए जा रहे हैं.

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऐसे ही दो आवेदन अनूपशहर लोकवाणी जन सेवा केंद्र के माध्यम से मिले हैं. एक आवेदन में जहां नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर लगी है, तो दूसरे में पॉर्न स्टार सनी लियोन का नाम है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने लोकवाणी के केंद्र संचालक से जवाब मांगा है.

जानकारी के मुताबिक, अनूपशहर नगर के एक लोकवाणी जन सेवा केंद्र पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कुछ ऑनलाइन आवेदन मिले हैं. इनमें से चंपा रानी, पिता शेर सिंह, निवासी गांव चचरई के आवेदन पर नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुआ है. वहीं एक अन्य आवेदन में सनी लिओन, पिता का नाम अज्ञात, निवासी लिओन तंग गली, भट्ट कॉलोनी मुंबई लिखा है.

Advertisement

इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार अम्बष्ट का कहना है कि मामला गंभीर है. आवेदन भेजने के पहले लोकवाणी संचालक ने यह क्यों नहीं देखा कि आवेदन पर फोटो किसका लगा है. साथ ही जब तहसील के निवासियों की ओर से जाति प्रमाण पत्र के आवेदन किए जाते हैं तो मुंबई के पते से आवेदन कैसे आ गया? उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र संचालक से जवाब मांगा गया है. जांच की जा रही है. इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी.

वहीं लोकवाणी केंद्र के संचालक ब्रह्मपाल सिंह का कहना है कि तहसीलकर्मियों ने धोखे से ऑपरेटर से पासवर्ड लेकर फर्जी आवेदन डाले हैं, ताकि साजिश के तहत उन्हें फंसाकर केंद्र बंद करवाया जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement