scorecardresearch
 

मेट्रो उद्घाटन के बाद नोएडा में रैली, मोदी बोले- कुर्सी जाने का डर तो CM बनने का अधिकार नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी मेट्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ यूपी के राज्यपाल राम नाइक, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रहे. PM ने यहां मेट्रो में सफर भी किया.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह बॉटनिकल गार्डन और कालकाजी मेट्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ यूपी के राज्यपाल राम नाइक, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रहे. पीएम ने यहां मेट्रो में सफर भी किया. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले क्रिसमस पर्व की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने भारत रत्न मदन मोहन मालवीय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी उनके जन्मदिन के अवसर पर याद किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यूपी ने मुझे गोद लेकर मेरा लालन-पालन किया है और नई जिम्मेदारियों के लिए ढाला है. देश को स्थिर सरकार देने में यूपी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. 

नोएडा आने पर योगी को मुबारक

पीएम मोदी ने यूपी के किसी सीएम के नोएडा आने से जुड़े मिथक पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि योगी जी मुख्यमंत्री के रूप में सूबे में बहुत ही उत्तम तरीके से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन उनके कपड़े देखकर ये भ्रम फैलाया जाता है कि वे आधुनिक सोच के हो ही नहीं सकते. लेकिन मुझे खुशी है कि जिस नोएडा में किसी सीएम के न आने की छवि बन गई थी, उस मिथक को योगी जी ने बिना बोले अपने आचरण से गलत साबित कर दिया है. इसके लिए मैं योगी जी को बधाई देता हूं.

Advertisement

मोदी ने ये भी कहा कि अगर किसी को कुर्सी जाने का डर है तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अधिकार नहीं है.

पीएम ने इससे आगे ये भी कहा कि मान्यताओं में कैद कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है. उन्होंने अपना भी उदाहरण दिया. पीएम ने बताया कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तो मुझे भी कई जगहों पर जाने से मना किया गया. मोदी ने कहा, 'मैं सारी बातों को नकारते हुए बतौर गुजरात सीएम हर उस जगह गया जहां कोई नहीं जाता था और मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा सेवा करने का मौका मुझे मिला.'

मोदी ने भाषण में और क्या कहा:

-देश में सड़कों के नेटवर्क की शुरुआत करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी 'भारत मार्ग विधाता' हैं.

-कानूनों का जाल सुशासन की सबसे बड़ी रुकावट है.

-हमारी सरकार ने अब तक 1200 कानून खत्म कर दिए हैं.

-अटल जी ने गांव-गांव सड़क पहुंचाने का काम किया.

-हम 2019 तक हर गांव को पक्की सड़क से जोड़कर अटल जी के काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे.

-मेरा क्या, तेरा क्या से देश तबाह हुआ.

-देश ने ऐसी सरकार चुनी है जो नीति और साफ नीयत से काम करना चाहती है.

-टॉप 10 उद्योगपतियों में कोई यहां सफर करने नहीं आएगा, इसमें जनता तरफ करेगी.

Advertisement

-कभी-कभी विकास कार्य भी राजनीतिक दलों के हितों के साथ तोले जाते हैं.

-इस मेट्रो के जरिए सोलर एनर्जी से बिजली उत्पादन होगा, जो इसके खर्च को कम करेगा.

-मेट्रो यात्रा देश में प्रतिष्ठा का सबब बननी चाहिए.

-हमारे लिए गर्व की बात है कि 24 दिसंबर 2002 को अटल बिहारी वाजपेयी इस देश के सबसे पहले मेट्रो पैसेंजर बने थे.

-वो दिन दूर नहीं होगा, जब दुनिया के पहले पांच मेट्रो नेटवर्क में हमारा भी नाम होगा.

क्या बोले सीएम?

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने नई मेट्रो लाइन को नोएडा के विकास में बड़ा कदम करार दिया. साथ ही उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. योगी ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा चारागाह बन गए थे, लेकिन पीएम मोदी ने घर खरीददारों को हक दिलाने के लिए कानून बनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि सरकार 80 लाख लोगों को उनके घर दिलाने का काम करेगी. योगी ने कहा कि पीएम ने पूरे देश में बिना भेदभाव के विकास किया और यूपी को इसका बड़ा लाभ मिला.

योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए ये भी कहा कि परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद की राजनीति यूपी में पूरे तरीके से समाप्त होगी. योगी ने गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत के लिए पीएम मोदी का अभिनंदन भी किया.

Advertisement

बता दें कि मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा के बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे. यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की थी. इस दौरान वहां यूपी के राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे.

मेट्रो उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो में सफर किया. वो बॉटनिकल गार्डन स्टेशन से ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशन तक गए. उनके साथ राज्यपाल राम नाईक, स्थानीय विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहे.

कुछ ऐसी है नई मेट्रो....

बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं. कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं. कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकेंगे.

अभी तक यात्रियों को बॉटेनिकल गार्डन से पहले मंडी हाउस से ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी और वहां से कालकाजी जाने के लिए वॉयलेट लाइन की ट्रेन पकड़नी होती थी. लेकिन, अब मेजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर वे 19 मिनट में अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे. इस लाइन पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेन बोटेनिकल गार्डन स्टेशन से जनकपुरी वेस्ट तक चलेगी.

गौरतलब है कि 2017 में प्रधानमंत्री द्वारा मेट्रो लाइन का यह तीसरा उद्धघाटन है. उन्होंने इस साल जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित किया था. दोनों मौके पर प्रधानमंत्री ने आमसभा को संबोधित करने वाले स्थान पर पहुंचने से पहले नई लाइन पर एक कम दूरी की यात्रा की थी.

Advertisement
Advertisement