प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 26 मई को सत्ता के सिंहासन पर एक साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और उससे ठीक एक दिन पहले मथुरा में वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली में पार्टी की महारैली को संबोधित करते वाले हैं. इस रैली में दो लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना जाहिर की जा रही है.
मोदी का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, तयशुदा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 2 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से मथुरा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. 3 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री का उड़नखटोला दीनदयाल धाम हैलीपैड पर उतरेगा. यहां से 3 बजकर 55 मिनट पर प्रधानमंत्री पं. दीनदयाल स्मारक पहुंचेंगे. वह करीब 30 मिनट स्मारक परिसर में रहेंगे, जिसके बाद 4 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी महारैली के मंच पर पहुंचेंगे. मोदी 5 बजकर 55 मिनट तक मंच पर रहेंगे और यहीं से करीब 6 बजे दिल्ली के लिए वापस अपने उड़नखटोले पर सवार हो जाएंगे.
15 जिलों से जुटेंगे कार्यकर्ता
प्रधानमंत्री की इस रैली के लिए मथुरा, आगरा और आसपास के करीब 15 जिलों से बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाने की तैयारियां शुरू हैं. पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि रैली के बाद पूरे प्रदेश में जनकल्याण पर्व के माध्यम से छह केंद्रीय मंत्री सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे.
वाजपेयी ने कहा, 'महारैली की तैयारियां चल रही हैं. ब्रज क्षेत्र के 11 जिलों और चार अन्य जिलों से कार्यकर्ताओं को रैली के लिए बुलाया गया है. महारैली में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. रैली की सफलता के लिए संगठन स्तर पर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है, जिनकी निगरानी मैं खुद कर रहा हूं.'
वाजपेयी ने बताया कि मोदी सरकार ने एक वर्ष के भीतर कई सकारात्मक फैसले किए हैं और अब समय आ गया है कि जनता को उन योजनाओं और फैसलों के बारे में बताया जाए, ताकि आम जनता विपक्ष के भ्रमजाल में न फंसे.
आगे की जानकारी देते हुए वाजपेयी ने बताया, 'जनकल्याण पर्व के दौरान पूरे यूपी में केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, साध्वी निरंजन ज्योति, राज्यवर्धन सिंह राठौर, हर्षवर्धन सिंह, उमा भारती और चौधरी बीरेंद्र सिंह के कार्यकम रखे गए हैं. ये मंत्री अलग-अलग जगहों पर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे.'