चार राज्यों के चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की यूपी में होने वाली रैलियों के कार्यक्रम को नए सिरे से तैयार करना शुरू कर दिया है.
इसके तहत 24 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली मोदी की रैली को टाल दिया गया है. इस रैली तैयारियां चल रही थीं. लखनऊ में रमाबाई रैली स्थल की बुकिंग का आवेदन भी स्मारक संरक्षण समिति के समक्ष किया गया था. बीजेपी इस रैली को अब तक की सबसे बड़ी रैली बनाने का दावा कर रही थी. चूंकि दिसंबर में इतनी बड़ी रैली करने का कोई फायदा बीजेपी को अगले चुनावों में नहीं मिलेगा. इसलिए कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. बीजेपी महानगर इकाई के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने बताया, 'नरेंद्र मोदी की रैली अभी नहीं होगी. हमारी योजना है कि रैली फरवरी मध्य के बाद कराई जाए.'
पूरी संभावना है कि मोदी की यह रैली अब लोकसभा के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित की जाए. वहीं वाराणसी, गोरखपुर और बरेली में प्रस्तावित रैली के आयोजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 20 दिसंबर को वाराणसी की रैली के लिए पार्टी अभी तक जगह नहीं खोज पाई है.
बीजेपी लखनऊ महानगर इकाई का पूरा ध्यान इस समय नरेंद्र मोदी प्रेरित अभियान रन फॉर यूनिटी पर है. यह बात दीगर है कि भाजपा इस अभियान से औपचारिक तौर पर जुड़ी नहीं है. रन फॉर यूनिटी का आयोजन गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थापित करने के लिए किया जा रहा है. राजधानी में 15 दिसंबर को जीपीओ स्थित पटेल प्रतिमा स्थल से शहीद स्मारक तक लोग दौड़ेंगे.