scorecardresearch
 

पढ़ें: नसीमुद्दीन सिद्दीकी के हर वार पर मायावती का पलटवार

कल से पहले तक BSP में मायावती के बाद आने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से अपनी बर्खास्तगी के बाद अपनी ही नेता पर हमलावर हुए और एक के बाद एक कई गंभीर आरोप मायावती पर लगाए.नसीमुद्दीन ने जो आरोप लगाए उन सभी आरोपों के जवाब मायावती ने प्रेस के सामने दिया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

कल से पहले तक BSP में मायावती के बाद आने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से अपनी बर्खास्तगी के बाद अपनी ही नेता पर हमलावर हुए और एक के बाद एक कई गंभीर आरोप मायावती पर लगाए.

नसीमुद्दीन ने जो आरोप लगाए उन सभी आरोपों के जवाब मायावती ने प्रेस के सामने दिया.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: मायावती ने कहा कि मुसलमान धोखेबाज हैं. दाढ़ी वालों ने कभी बसपा का साथ नहीं दिया.

मायावती: मैं उस शब्द को दोहराना नहीं चाहती जो सिद्दीकी ने कहा. मुस्लिम समाज उनकी सच्चाई जान गया है और उनका काम खत्म है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: बसपा सुप्रीमो ने मुझसे 50 करोड़ रुपये मांगे. कहा कि जैसे भी हो पैसा लाओ, तभी पार्टी में आगे बढ़ पाओगे. भले ही तुम्हें इसके लिए अपनी संपत्ति ही क्यों न बेचनी पड़े.

मायावती : नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक बहुत बड़ा ब्लैक मेलर है. मैंने उससे उस पैसे के बारे में बात की थी जो पार्टी का था. मैंने उससे कहा कि पार्टी के चंदे का हिसाब दो. बेकार की बातें न करो.

Advertisement

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: सतीश मिश्रा, मायावती और आनंद कुमार की संपत्ति के बारे में मेरे पास 32 सालों का जानकारी है. अगर खोल दूंगा तो भारत क्या पूरी दुनिया में भूचाल आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सुश्री ने क्या-क्या साजिश रची थी.

मायावती: ये आदमी धोखेबाज़ है. इसने मुझसे बात की और फिर उसे टैप करके आज मीडिया के सामने सुना रहा है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: सतीश मिश्रा और उनके लोगों ने पार्टी पर कब्जा कर लिया है.

मायावती: सिद्दीकी, सतीश मिश्रा के पैर के धूल के बराबर भी नहीं है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: मायावती गिरोह चला रही हैं.

मायावती: गिरोह चला रही थी तो अबतक क्यों नहीं बताया.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: सारे सबूत दे दूं तो भूचाल आ जाएगा.

मायावती: आज ही क्यों नहीं भूचाल ले आए, किसने रोका था?

नसीमुद्दीन सिद्दीकी: मायावती को चुनाव में जीताने के लिए बेटी को दफनाने तक नहीं गया.

मायावती: मुझे तो आज ही पता चला कि उनकी कोई बेटी भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement