उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हुए भारत साक्षरता महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार साक्षरता दर को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही गरीबों की शिक्षा के लिए काफी कदम उठाए गए हैं.
अखिलेश ने कहा, ‘उप्र साक्षर होगा तो पूरा देश आगे बढ़ेगा. इस परिकल्पना के साथ हम सूबे में विकास कार्य को आगे बढ़ाएंगे. शिक्षा की बेहतरी के लिए ही सरकार ने कन्या विद्या धन योजना शुरू की है. यदि 10 साल का मौका मिला तो पूरे राज्य को बदल देंगे.’
इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्ब्ल ने कहा कि देश में महिलाओं और पुरुषों के बीच साक्षारता दर के अंतर को समाप्त करना सरकार का लक्ष्य है.
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल भी इस आयोजन में शिरकत कर रहे हैं.