राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल के संसद में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए भारतीय जनता हुवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की सुबह उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी.
यहां यह बताते चलें कि बुधवार को राज्यसभा में एक बहस के दौरान सपा सांसद ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था जिसका बीजेपी के नेताओं की तरफ से कड़ा विरोध किया गया था. सत्ता पक्ष के आक्रामक रूख की वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. उपसभापति ने नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान को संसद के रिकॉर्ड से भी बाहर कर दिया था.
सपा सांसद को अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी और इसके बाद ही सदन की कार्यवाही चल सकी.
Delhi: Bharatiya Janata Yuva Morcha members blacken name plate outside Naresh Agrawal's residence protesting over his remarks in Rajya Sabha pic.twitter.com/18QZcDJz6k
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
मॉब लिंचिंग पर राज्यसभा में बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर बवाल हो गया. अग्रवाल के बयान पर बीजेपी सांसद सदन में भड़क उठे और उनसे माफी की मांग की.
सपा सांसद के बयान पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेश अग्रवाल का यह बयान हिंदू धर्म का अपमान है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी सांसदों के विरोध के बाद नरेश अग्रवाल का बयान राज्यसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है. वहीं नरेश अग्रवाल ने भी अपने बयान पर खेद जाहिर किया.