यूपी में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. जी हां, यदि हम सरकारी दावों पर यकीन करें तो साल 2014 में यूपी में साइबर क्राइम के करीब 371 मामले सामने आए हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं. देश भर में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन के कुल 758 मामले दर्ज किए गए हैं.
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकार प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में पिछले साल अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के प्रकाशन के 758 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से ऐसे सबसे अधिक 371 मामले यूपी में, कर्नाटक में 72 और राजस्थान में 55 मामले सामने आए हैं.
एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में 191 मामलों का निपटारा किया गया, जबकि 313 मामले लंबित हैं, 2014 में ऐसे मामलों में 491 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गृह मंत्रालय के परामर्श में सभी राज्यों से आनलाइन अपराध के मामलों की जांच के लिए साइबर अपराधा प्रकोष्ठ गठित करने को कहा गया है.