नवरात्रि में कन्या पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है. अष्टमी पर घरों में कन्या पूजीं जातीं हैं वहीं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नवरात्रि की अष्टमी की सुबह आखों को नम कर देने वाली तस्वीर सामने आई. जहां कोई अपनी नवजात बच्ची को खेत की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया. रास्ते से गुजर रही बुजुर्ग महिला ने रोने की आवाज सुनी और देखा कि झाड़ियों में कपड़े में एक भूखी- प्यासी मासूम बच्ची है. महिला ने तुरंत ही बच्ची को झाड़ियों से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची को तड़पता देख हर किसी की आंखें भर आईं.
यह घटना राठ कोतवाली क्षेत्र के नवैनी गांव की है. मासूम के झाड़ियों में मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ग्नामीण बच्ची को देवी का अवतार मान रहे हैं. गांव की रहने वाली महिलाओं का कहना है कि देवी मां की कृपा से बच्ची की जान बची.
उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राठ के अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची मिलने और उसके अस्पताल में भर्ती होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है. इसके के कई लोग अस्पताल पहुंचकर बच्ची गोद में खिला रहे हैं. जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह ने बताया की इस बच्ची को कई लोग गोद लेना चाहते है पर उन्होंने बाल संरक्षण इकाई को सूचना दे दी है जल्दी ही बाल संरक्षण इकाई अस्पताल पहुंच कर नवजात बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर उसका इलाज करवाने के बाद गोद देने की कार्यवाही पर विचार करेगी.