नरेंद्र मोदी की तारीफ करके और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं के साथ मंच साझा कर कांग्रेस नेता एनडी तिवारी ने नई मुसीबत मोल ली है. अब देखना होगा कि कांग्रेस की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और विश्व हिन्दू परिषद् के वरिष्ठ नेता महंत नृत्य गोपाल दास के साथ अयोध्या में आंखों के अस्पताल के एक कार्यक्रम में तिवारी उनके साथ मंच पर मौजूद थे. वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. तिवारी शनिवार को विवादित स्थल पर भी गए थे.
इस दौरान मोदी की तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में विकास और समृद्धि के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है और अब वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
मोदी द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के लिए उनकी तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा कि देश की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास है.