scorecardresearch
 

नारायण दत्त तिवारी की पत्‍नी उज्‍ज्‍वला ने लखनऊ में किया जमकर हंगामा

कांग्रेस के सीनियर नेता नारायण दत्त तिवारी की पत्‍नी उज्ज्‍वला शर्मा ने लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X
उज्ज्‍वला शर्मा
उज्ज्‍वला शर्मा

कांग्रेस के सीनियर नेता नारायण दत्त तिवारी की पत्‍नी उज्ज्‍वला शर्मा ने लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर जमकर हंगामा किया. उज्‍ज्‍वला के मुताबिक तिवारी का ओएसडी साजिश के तहत उन्‍हें उनसे मिलने नहीं देता है. उनका यह भी कहना है कि जब तक एनडी तिवारी से उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा, वो उनके आवास के बाहर धरने पर बैठी रहेंगी.

Advertisement

उज्‍ज्‍वला गुरुवार को यहां मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर एनडी तिवारी से मुलाकात करने पहुंची थी लेकिन उन्‍हें मिलने नहीं दिया गया. वो इसे नारायण दत्‍त तिवारी के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्‍पेशल ड्यूटी) की साजिश करार देती हैं.

उन्‍होंने कहा, 'कहा जा रहा है कि तिवारी को हमसे खतरा है. यह सही नहीं है. तिवारी जब मिलते हैं तो कहते हैं कि साथ चलिए. तिवारी अपने ओएसडी को बहुत मानने लगे हैं.'

उज्‍ज्‍वला का दावा है कि नारायण दत्‍त तिवारी को हरिद्वार जाना था लेकिन नहीं गए और वापस लखनऊ लौट आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement