यूपी के पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद ने बुधवार को डीजीपी कार्यालय में उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट को नए कलेवर में लॉन्च किया. उन्होंने सोशल मीडिया के हैण्डल्स फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को भी लॉन्च किया.
व्हाट्सएप नंबर भी लॉन्च
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपी के डीजीपी ने पुलिस को हाईटेक करने के लिए लखनऊ 100 नाम से नई वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट की लॉन्चिंग के साथ लखनऊ पुलिस ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी लॉन्च किया, जिसके उपयोग से लखनऊ पुलिस को अपराधों की सूचनाएं, फोटो और वीडियो आसानी से भेजे जा सकते हैं. इसके साथ ही पहली बार इस एप के जरिए पुलिस की मदद भी मांगी जा सकती है.
यूपी पुलिस ट्विटर और यूट्यूब पर
जनता के लिए 9532522100 नंबर पर व्हाट्सएप की सेवा शुरू की गई है, साथ ही यूपी पुलिस ट्विटर और यूट्यूब पर भी मौजूद हो गई है. इसमें थानों की लोकेशन, ट्रेनिंग के वीडियो, पुलिस से संबंधित फॉर्म, शस्त्र लाइसेंस, बर्थ सर्टीफिकेट, वोटर आईडी, नौकरों का सत्यापन आदि के फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं.
ऑनलाइन दर्ज कराएं शिकायत
जनता अपनी शिकायतों को भी ऑनलाइन दर्ज करा सकती है. इस वेबसाइट के माध्यम से जनता सुरक्षा के उपाय, आरटीआई और विदेशी नागरिकों की जांच से संबंधित जानकारी पा सकती है. इस पर पुलिस सहायता, एम्बुलेंस, महिलाओं की सहायता और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर मौजूद हैं.
इस वेबसाइट पर पुलिस की सभी शाखाओं का विवरण, साइबर क्राइम का अध्याय, गायब व्यक्तियों, गम्भीर अपराधों का विवरण उपलब्ध है.