scorecardresearch
 

वाराणसी के बगल में बसेगी सैटेलाइट टाउनशिप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस की तस्वीर बदलने के लिए इसके आस-पास सैटलाइट टाउनशिप डेवेलप करने की कवायद शुरू हो गई है. नया सैटलाइट टाउन हाईवे ट्रैंग्युलर में गंगापार रामनगर और उसके आगे मुगलसराय को मिलाकर बनाने की योजना है. यहां मेट्रो की सुविधा भी होगी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस की तस्वीर बदलने के लिए इसके आस-पास सैटलाइट टाउनशिप डेवेलप करने की कवायद शुरू हो गई है. नया सैटलाइट टाउन हाईवे ट्रैंग्युलर में गंगापार रामनगर और उसके आगे मुगलसराय को मिलाकर बनाने की योजना है. यहां मेट्रो की सुविधा भी होगी.

Advertisement

दूसरी ओर, काशी के घाटों की श्रृखंला के अंतिम छोर पर जल परिवहन बस अड्डा परियोजना से बनारस के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. सैटलाइट टाउन का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी नगर और ग्राम नियोजन विभाग को सौंपी गई है. टाउन प्लानर सीएच सत्यनारायण के मुताबिक बनारस में जनसंख्या के बढ़ते दबाव को कम करने में नए टाउन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. इसके लिए कभी बनारस का हिस्सा रहे रामनगर व मुगलसराय कस्बों की सैटलाइट मैपिंग हैदराबाद से मंगाई गई है. भौतिक सर्वे भी शुरु करा दिया गया है. इसकी रिपोर्ट कुछ दिनों में आ जाएगी.

सत्‍यनारायण बताते हैं कि नए टाउन में आवासीय क्षेत्र को प्रमुखता मिलेगी. आवासीय इलाका लगभग 42 से 45 फीसदी होगा. सडक़, सार्वजनिक यातायात व्यवस्था, पार्क, प्ले ग्राउंड के लिए 40 फीसदी और व्यापारिक-औद्योगिक इलाके के लिए 10 फीसदी जगह होगी. आधारभूत सुविधाएं जैसे रोड नेटवर्क सीवेज, पेयजल, बिजली, एसटीपी आदि पर विशेष जोर होगा. इसके अलावा जल परिवहन योजना के लिए सराय मोहाना में जल परिवहन बस अड्डा प्लान पर भी काम शुरू हो गया है.

Advertisement
Advertisement