यूजीसी नेट में मोबाइल से नकल का नया रूप सामने आया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन एवं आधुनिक विभाग केंद्र पर रविवार को परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के मोबाइल पर पूरा साल्व पेपर व्हाट्सएप पर पहुंच गया. छात्र ने दूसरों को जवाब बताना शुरू किया तो एक छात्रा ने शिकायत की. शिकायत पर जांच हुई तो केंद्र पर कई अभ्यर्थियों के पास मोबाइल मिले जिनके व्हाट्सएप पर साल्व पेपर मिले. एक ही कमरे में एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के पास से मोबाइल मिले.
उस कक्ष में मानवशास्त्र विभाग के अभ्यर्थियों की परीक्षा थी, जहां कई छात्र नेता एग्जाम दे रहे थे. विडंबना यह कि इतने के बावजूद विश्वविद्यालय के शिक्षक तथा अफसर इस बात को लेकर आपस में ही उलझ गए कि इसकी रिपोर्ट कौन लिखवाएगा. यहां तक कि जिस छात्र के मोबाइल पर साल्व पेपर था, उसके खिलाफ भी देर रात तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
शिक्षकों की इस झड़प का फायदा अभ्यर्थियों ने भी उठाया तथा जमकर प्रतिरोध किया. मोबाइल तथा अगल-बगल पूछकर नकल की. गौर करने वाली बात यह भी है कि बिना जांच किए चीफ प्रॉक्टर ऑफिस से सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल वापस भी कर दिए गए.