scorecardresearch
 

महेंद्र नाथ को UP में BJP अध्यक्ष बनाए जाने पर बेटी ने आखिर क्या कहा?

महेंद्र नाथ पांडे की छोटी बेटी तारांकिता ने आजतक से बातचीत में कहा कि पापा की इस नई जिम्मेदारी के बारे में सुनकर बेहद खुश हूं. इस खबर के बाद से घर में दिवाली जैसा माहौल है.

Advertisement
X
महेंद्र नाथ पांडे
महेंद्र नाथ पांडे

Advertisement

उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने की खबर आते ही महेंद्र नाथ पांडे के घर पर कार्यकर्ताओं का तांता लग गया. बुधवार शाम से लोगों के आने का सिलसिला जारी है. फूलों और मिठाइयों के साथ बधाइयां दी जा रही हैं.

एक तरफ पार्टी कार्यकर्ता तो दूसरी ओर पर्दे के पीछे उनके परिजन खुशी मना रहे हैं. महेंद्र नाथ पांडे की छोटी बेटी तारांकिता ने आजतक से बातचीत में कहा कि पापा की इस नई जिम्मेदारी के बारे में सुनकर बेहद खुश हूं. इस खबर के बाद से घर में दिवाली जैसा माहौल है.

तारांकिता ने कहा कि उनके लिए पिता महेंद्र नाथ ही प्रेरणा हैं. उनकी ईमानदारी व सरल छवि और सीधा स्वभाव हमेशा प्रेरित करता है. तारांकिता ने कहा कि यही वजह है कि जब उनके पिता को मेहनत का फल मिला, तो उनको बेहद गर्व महसूस हुआ. उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत खुशी हुई कि आज मेरे पापा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मैं बहुत ही प्राउड फील कर रही हूं. मैं उनको ऑल द बेस्ट करती हूं.'

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता की यूएसपी क्या है यानी सबसे बड़ी ताकत क्या है, तो उन्होंने कहा, 'मेरे पिता सबसे प्यार से बात करते हैं. किसी को ऐसा एहसास नहीं करने देते हैं कि वह बड़े हैं और कोई छोटा है. सबसे अच्छे से बात करते हैं और सबको समय देते हैं. कोई भी उनसे मिलने आता है, तो उसको बिना मिले वापस नहीं भेजते. देर रात तक भी वह लोगों से मिलकर ही सोते हैं.

यूपी जैसे महत्वपूर्ण सूबे के प्रेसिडेंट बनाए जाने पर जब उनसे पूछा गया कि इस पद के लिए उनके पिता कितने क्वॉलिफाइड है, तो उन्होंने कहा 'मैं अपने पिता को 10 में 10 यानी फुल मार्क्स दूंगी. वह इस पद के लिए फुल्ली क्वॉलिफाइड है.' तारांकिता ने कहा कि मेरी अपील यही है कि पापा अपनी ईमानदारी से काम करें और जो भी जनता की उम्मीदें हैं उन पर खरा उतरे.

वहीं, महेंद्र नाथ पांडे ने कहा, 'मैं बेटी, कार्यकर्ताओं और प्रदेश की उम्मीदों का पूरा ध्यान रखूंगा. जाहिर है यह मौका मिलने से परिवार भी बहुत खुश है.

 

Advertisement
Advertisement