scorecardresearch
 

बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे बीजेपी सांसद, मुंह दिखाई में दुल्हन ने मांग ली ऐसी चीज खुश हो गया पूरा गांव

अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने कहा कि हमारे किसान भाई नवीन शर्मा के बेटे की शादी में जाना था लेकिन किसी कारण नहीं जा पाया. बहू जब विदा होकर आती है तो मुंह दिखाई देने की परंपरा है, वही करने के लिए गया तो बेटी ने जब पैर छुए तो मैंने लिफाफा दिया तो उसने कुछ और मांग लिया.

Advertisement
X
मुंह दिखाई में बहू ने मांग ली सड़क
मुंह दिखाई में बहू ने मांग ली सड़क
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंह दिखाई में बहू ने सांसद से मांग ली सड़क
  • बीजेपी सांसद ने किया वादा, एक महीने में बनेगी सड़क

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नई-नवेली दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे बीजेपी सांसद सतीश गौतम से बहू ने मुंह दिखाई में ऐसा उपहार मांग लिया, जिसे जानकर आप भी वाह-वाह कह उठेंगे. दरअसल नवविवाहिता को आशीर्वाद देने पहुंचे बीजेपी सांसद सतीश गौतम से बहू ने मुंह दिखाई में सड़क मांग ली.

Advertisement

सांसद ने बहू को एक महीने में सड़क निर्माण शुरू कराने का वादा भी कर दिया. बहू की इस अजीबोगरीब मांग की पूरे इलाके में जबरदस्त चर्चा है

सतीश गौतम अपने एक करीबी किसान परिवार में हुई बेटे की शादी के बाद नवविवाहिता को आशीर्वाद देने के लिए गांव पहुंचे थे, इस दौरान एमए पास बहू ने सांसद से सड़क निर्माण की मांग कर दी. बहू की बात सुनकर पहले सांसद मुस्कुराते हुए नजर आए, उसके बाद बहू को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा एक माह में सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा. इसके बाद सांसद ने सड़क का जायजा भी लिया. 

अलीगढ़ के कशीशो गांव के रहने वाले नवीन कुमार शर्मा से सांसद सतीश गौतम के करीबी सामाजिक और राजनीतिक रिश्ते हैं. 2 अप्रैल को नवीन ने अपने इकलौते बेटे दीपांशु शर्मा की शादी हाथरस के मुरसान में रहने वाली प्रियंका से की थी.

Advertisement

नवविवाहिता प्रियंका एमए तक पढ़ी-लिखी है. शादी समारोह में सांसद व्यस्तता की वजह से नहीं पहुंच पाए थे. रविवार को सांसद नवविवाहिता को आशीर्वाद देने के लिए गांव पहुंचे थे, जैसे ही सांसद ने अपनी जेब से लिफाफा निकालकर बहू को दिया तो बहू ने उनसे सड़क निर्माण करने की मांग कर दी.

बहू प्रियंका ने बताया कि मंदिर का रास्ता बहुत खराब था इसलिए मैंने उसकी मांग रखी. मैंने कहा कि इस सड़क को बनवा दो तो उन्होंने कहा कि इसे पूरी करा देंगे. प्रियंका के ससुर नवीन शर्मा ने बताया कि रविवार शाम चार बजे सांसद हमारे घर पर बहू को आशीर्वाद देने आए थे.

बहू ने पैर छुए तो सांसद उन्हें गिफ्ट में लिफाफा देने लगे. इसी दौरान बहू ने कहा कि जिस रास्ते से मैं आयी हूं उस सड़क की हालत बहुत खराब है उसे ठीक करा दो. इस पर सांसद सतीश गौतम ने बहू को 1 महीने में सड़क बनवा देने का आश्वासन दिया. बहू की इस मांग से पूरे गांव के लोग खुश हो गए.

उन्होंने कहा, बहू ने लिफाफा स्वीकार किया और कहा कि लिफाफा से ज्यादा मुझे सड़क चाहिए जहां मैं मंदिर में जल चढ़ाने जाती हूं, वहां से पैदल चलकर आई. मुझे मुंह दिखाई में सड़क दे दे तो अच्छा रहेगा. उनकी मांग पर मैंने सड़क बनवाने का वादा किया है जो एक महीने के अंदर पूरा हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement